संतनगर। उपनगर की सामाजिक संस्था मुस्कान क्लब ने लगातार बढ़ रही ठंड के मौसम को देखते हुए झुग्गी झोपड़ी रहवासियों को 150 कंबलों का वितरण किया गया। मुस्कान क्लब के अध्यक्ष नानक चंदनानी ने कहा कि हमारा सदैव यही प्रयास है की हम ज्यादा से ज्यादा गरिबों की सेवा करते रहे हमारे दिन कि शुरुआत सेवा कार्यों से हो हमारा यही कार्य ठंड को देखते हुए लगातार आगे भी अलग अलग बस्तियों में जाकर चलता रहेगा इस अवसर नरेश पारदासानी ने कहा कि इस प्रकार की सेवाएं करने से मन को सुकून मिलता है हरीश मोटवानी ने कहा की ठंड को देखते हुए अन्य सामाजिक संस्थाओं को आगे आकर मुस्कान क्लब की तरह सेवा कार्य करते रहेंगे चाहिए यहां पर कार्यक्रम का संचालन महासचिव मनोहर वीधानी ने किया तथा आभार क्लब के सलाहकार लखमीचंद नरियानी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब के सदस्य राज मनवानी अशोक टेकवानी मंघाराम मेघवानी हरीश मेहरचन्दानी कमल प्रेमचदानी मुलचंद वीधानी राजेश दामानी महेश गुरबानी कमलेश देवानी आत्माराम सूर्यवंशी जगदीश सांवले प्रकाश वीधानी रुकमणी नाथ धीरज गोस्वामी उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved