फोन लगाकर प्रेमी से बोली पापा नशे में…मम्मी नींद में… दरवाजा खुला है अंदर आ जाओ
इंदौर। दोहरे हत्याकांड के आरोपी पे्रमी जोड़े को पुलिस ने मंदसौर से पकड़ा। उन्हें रातभर हतोद थाने में रखा और सुबह इंदौर लाकर पूछताछ शुरू की। जब दोनों आरोपियों को एरोड्रम थाने लाया गया तब न तो बेटी के मन में माता-पिता की हत्या करवाने का मलाल था, न ही उसके प्रेमी के मन में। दोनों जिस बाइक से भाग रहे थे, वह युवक के दोस्त की है।
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के रूक्मणि नगर में पुलिसकर्मी ज्योती प्रसाद और उनकी पत्नी नीलम की हत्या के मामले में उनकी नाबालिग बेटी सहित उसके दोस्त डीजे उर्फ धनंजय यादव निवासी गांधी नगर को हिरासत में लिया है। अभी तक पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी की बेटी ने घटना वाली रात को ही बेटी ने डीजे को फोन लगाकर कहां था कि पापा नशे में है और मम्मी नींद में है, दरवाजे की कुंडी खुली है अंदर आ जाओं। प्रेमिका के बुलावे पर रात को ही आरोपी चाकू लेकर घर में जा छुपा था। दोनों कई घंटे घर में मौजूद रहे। इसके बाद बेटी घर के बाहर चली गई और बाहर से घर का दरवाजा लगा दिया। बेटी के बाहर जाने के बाद डीजे चाकू लेकर दंपति पर टूट पड़ा। उसने सबसे पहले सो रही पुलिसकर्मी की पत्नी पर वार किए। इसके बाद पुलिसकर्मी को मारा। बाद में बाहर पहरा दे रही प्रेमिका को फोन लगाकर बुला लिया। पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने में सुबह हो चुकी थी। पहले दोनों की योजना थी कि लाश को भी ठिकाने लगा दिया जाए, लेकिन उजाला होता देख योजना को बदल दिया गया और वे भाग गए। बाद में दोनों मंदसौर से पकड़े गए।
पहले भागने कि योजना थी, प्रेमी ने भडक़ाया तो माता-पिता को मरवा डाला
जब पुलिस ने दोनों से सवाल किए कि तुम दोनों भाग भी सकते थे उन्हें मारने की क्या जरूरत थी। इस पर बेटी ने कहा कि पहले भागने की ही योजना थी। लेकिन ज्योती प्रसाद और उसके बेटे ने डीजे से विवाद करते हुए थप्पड़ जड़ दिया इस पर डीजे भडक़ गया और उसने बेटी को माता-पिता की हत्या के लिए राजी कर लिया और दोनों ने मिलकर इस भयानक घटना को अंजाम दे डाला।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved