कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी के तृणमूल कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दिए जाने के बाद भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ममता बनर्जी की सरकार और पार्टी पर हमलावर हो गए हैं।
विजयवर्गीय ने कहा कि अब केवल समय की प्रतीक्षा है। तृणमूल ताश के पत्ते की तरह बिखर जाएगी। ममता बनर्जी और भाइपो (भतीजा अभिषेक बनर्जी) ने बंगाल के लोगों के विश्वास को तोड़ा है। राज्य में बालू माफिया, गाय माफिया, कोयला माफिया का बोलबाला है। उससे जनता उनका असली चेहरा पहचान गयी है और जनता के साथ-साथ अब तृणमूल के नेताओं ने भी ममता का साथ छोड़ना तय कर लिया है। यदि जनता से जुड़े ये नेता भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है। इससे उनकी भी ताकत बढ़ेगी और भाजपा में ममता के खिलाफ और मजबूत होकर मैदान में उतरने में सफल रहेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved