जयपुर। नागौर जिले के जायल थाना इलाके में गुरुवार सुबह तीन नकाबपोश बदमाश हथियार समेत एक ग्रामीण मरुधर बैंक में घुसे और बंदूक की नोक पर मैनेजर को बंधक बना कर महज 20 मिनट में बैंक से 20 लाख 20 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी समेत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी लेकर इलाके में नाकाबंदी करवाई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस की कई टीमें फुटेजों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले पूरी तरह रैकी कर फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
जायज थानाधिकारी खेमाराम बिजारानिया ने बताया कि वारदात गुरुवार सुबह सवा दस बजे जायल क्षेत्र के तरनाऊ गांव स्थित ग्रामीण मरुधर बैंक की है। जैसे ही सुबह बैंक खुला तो कुछ देर बाद ही दो बाइकों से तीन नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे और सीधे बैंक मैनेजर भंवरलाल के केबिन में जा घुसे और उस पर पिस्तोल तान दी। इस दौरान अन्य बदमाशों ने केशियर नेमीचंद,बनवारी लाल दायमा सहित अन्य बैंक कर्मचारियों को कमरे में बंद कर दिया।
मैनेजर को गन प्वाइंट पर रख बैंक के कैश बॉक्स में रखे हुए 20 लाख 20 हजार रुपये लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद नागौर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जायल थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली।
जिले में करवाई गई नाकाबंदी
आलाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर बैंक के आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों के फुटेज खंगाले जा रहे है । इसके साथ ही बदमाशों को पकडने के लिए पूरे जिले में एक श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है।
पुलिस के अनुसार बैंक लुटेरों की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। जिन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरे और मुुंह को पूरी तरह ढका हुआ था। इसके साथ ही बैंक में घुसते ही वहां लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों को भी तोड दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved