आंटी से जुड़े 20 और लोगों को आरोपी बनाने की तैयारी
इंदौर। ड्रग्स सहित मादक पदार्थो की तस्करी में विजय नगर पुलिस की रिमांड पर चल रही आंटी के मोबाइल ने एक और राज उगला है, जो पुलिस की जांच को मुंबई की ओर मोड़ रहा है। उधर आंटी से जुड़े 20 और लोगों की लिस्ट पुलिस ने बना ली है, जिन्हें आरोपी बनाया जाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंटी के मोबाइल की हुई जांच में मुंबई ड्रग्स के नाम से एक नंबर सेव मिला है। उक्त नंबर को पुलिस ने ट्रेस पर डालते हुए इसके धारक का नाम पता भी पता कर लिया है। अब पुलिस की जांच मुंबई की और भी मुड़ी है। यह शख्स इंदौर में ड्रग्स पहुंचाने में बड़ी भूमिका वाला प्रतीत हो रहा है। साथ ही आंटी से जुड़े करीब 5 युवकों को विजय थाने में पुलिस ने पूछताछ के लिए बैठाया है। इन युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इनके खिलाफ सबूत भी मिले है। इन्हें और इनके अलावा 15 और लोगों पर एफआईआर दर्ज करने के सबूत जुटाए जा चुके हंै। जीतू सोनी से जुड़ती आंटी की लिंक को देखते हुए पुलिस जांच को आगे भी बढ़ा सकती है। पुलिस का कहना है कि जीतू सोनी फिलहाल जेल में है। प्राडक्शन वारंट लेकर पुलिस सोनी से भी पूछताछ कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved