img-fluid

पेट्रोल डीजल के दाम 10वें दिन भी स्थिर, जानिए कीमत

December 17, 2020

नई दिल्ली। पेट्रोल (Petrol Price) और डीजल के दाम (Diesel Price) की कीमतों (Petrol-Diesel Price Today) में आज लगातार 10वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके पहले पेट्रोल-डीजल के दाम 6 दिन तक लगातार बढ़े थे. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर कोई बदलाव नहीं किया है.

बता दें कि 20 नवंबर से पहले तक पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार 48 दिनों तक नहीं बदलीं थीं. फिर 20 नवंबर को इसके रेट बढ़ना शुरू हुए और 17 बार बढ़े. दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें इन 17 दिनों के दौरान 2.65 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी हैं, जबकि डीजल के दाम 3.40 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. सितंबर 2018 में भी पेट्रोल डीजल के भाव इस स्तर पर गए थे.

इंडियन ऑयल वेबसाइट के मुताबिक, 10वें दिन भी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में 90.34 रुपये लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल का रेट 85.19 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 86.51 रुपये प्रति लीटर है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें

दिल्ली : 83.71 रुपये प्रति लीटर
नोएडा : 83.67 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम : 81.89 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ : 83.59 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 90.34 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 85.19 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 86.51 रुपये प्रति लीटर
पटना : 86.25 रुपये प्रति लीटर

इसी तरह डीजल के रेट भी कल वाले ही हैं. दिल्ली में डीजल आज भी 73.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में डीजल का रेट 80.51 प्रति लीटर ही है, कोलकाता में भी डीजल के दाम कल वाले रेट 77.44 रुपये प्रति लीटर हैं, चेन्नई में डीजल 79.21 रुपये प्रति लीटर है

प्रमुख शहरों में डीजल के दाम

दिल्ली : 73.87 रुपये प्रति लीटर
नोएडा : 74.29 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम : 74.44 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ : 74.21 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 80.51 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 77.44 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 79.21 रुपये प्रति लीटर
पटना : 79.04 रुपये प्रति लीटर

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर

Share:

बादल छंटने के साथ ही हवा ने पकड़ा जोर, ठिठुरे इंदौरी

Thu Dec 17 , 2020
आधा दिसंबर बीतने के बाद चली उत्तर की सर्द हवाएं 15 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं इंदौर। मालवा-निमाड़ में इस बार सर्द हवाओं का दौर लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ है। शाम को आसमान से बादल जैसे-जैसे छत पर गए उत्तरी हवाएं जोर पकड़ती गईं और मौसम में ठंडक घोल दी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved