• img-fluid

    ईरान के खमैनी ने स्वास्थ्य अफवाहों के बीच लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की

  • December 17, 2020

    तेहरान। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमैनी ने बुधवार को अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की तथा इस दौरान अपने फोटो भी जारी किए।

    इससे पहले महीने के शुरू में खमैनी के बीमार होने और सत्ता के हस्तांतरण के बारे में सोशल मीडिया तथा फिर कुछ मीडिया रिपोर्टों में इस तरह की बातें कही गई थी। फार्स समाचार एजेंसी ने बाद में एक ईरानी अधिकारी के हवाले से इन अटकलों का खंडन करते हुए कहा कि खमैनी का स्वास्थ्य ठीक है और अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्य कर रहे है।

    मेजर जनरल हज कासिम सुलेमानी और अबू महदी अल-मोहनदीस की शहादत की बरसी पर आयोजित किए जाने वाले ऐसे कार्यक्रम के आयोजकों के एक समूह और शहीद सोलेमानी के परिवार के लोगों ने खमैनी के साथ मुलाकात की। प्रेस सेवा ने एक बयान में कहा कि खमैनी के साथ बैठक की तस्वीरें मौजूद हैं। यह बैठक कासिम सुलेमानी की बरसी से पहले हुई है जो पिछले वर्ष तीन जनवरी को बगदाद में विमान के उतरने के तुरंत बाद किए गए एक अमेरिकी हमले में मारे गए थे। ईरान के सर्वोच्च नेता अली ख़मैनी 81 वर्ष के है और 1989 से देश का नेतृत्व कर रहे है।

    Share:

    मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर अब शीतलहर चलने की संभावना

    Thu Dec 17 , 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले छह दिन से बिगड़े मौसम के मिजाज में कुछ तब्दीली आने लगी है। गुरुवार सुबह राजधानी भोपाल में पांच दिनों बाद धूप निकली है। हालांकि मौसम में ठंडक का असर है और सर्द हवाएं चल रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अब सीजन में पहली बार ठंड के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved