• img-fluid

    दिशा पाटनी की पिंक ड्रेस पर क्‍या कहा कृष्णा श्रॉफ ने, जानिए

  • December 17, 2020

    बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की पिंक ड्रेस में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की गई फोटो जमकर वायरल हो रही है। इसपर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ का कॉमेंट आया है, जिसपर सभी की नजरें टिकी हैं। दरअसल, दिशा पाटनी का यह ग्लैमरस अवतार देखकर कृष्णा श्रॉफ के पसीने छूटने लगे हैं। कृष्णा और दिशा की दोस्ती काफी पक्की है। दोनों ही एक-दूसरे की फोटोज पर कॉमेंट करती रहती हैं। कृष्णा के कॉमेंट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने पसीने छूटने वाली इमोजी बनाई है।

    हाल ही में कृष्णा श्रॉफ का ब्वॉयफ्रेंड एबन हायम्स से ब्रेकअप हुआ है। कृष्णा ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। कृष्णा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, ”आप सभी फैन क्लब बहुत प्यारे हैं, लेकिन मुझे एबन हायम्स के साथ टैग करना बंद करें। हम अब साथ नहीं हैं तो हम दोनों को एक साथ जोड़ना बंद करें। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह कितना पब्लिक था, धन्यवाद।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani)

    बता दें, कि एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक्टिंग ही नहीं, अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने बहुत कम समय में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार कर ली हैं। दिशा फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी। हाल ही में सलमान खान और दिशा पाटनी ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। वहीं, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

    Share:

    तापसी पन्नू ने फिल्म 'रश्मि रॉकेट' के लिए पूरी की एथेलेटिक ट्रेनिंग 

    Thu Dec 17 , 2020
    फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को लेकर काफी चर्चा में है। बीते कुछ समय से तापसी फिल्म की तैयारियों में लगी थी । स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित इस फिल्म के लिए तापसी कड़ी मेहनत कर रही है और दिन -रात पसीना बहा रही हैं। इसके लिए वह एथेलेटिक की ट्रेनिंग भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved