देशभर में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) का प्रकोप जारी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 1547 ने केस सामने आए हैं. यहां पीड़ितों का कुल आंकड़ा 6,11,994 पहुंच गया है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 2 फीसदी से नीचे कोरोना संक्रमण दर रही. फिलहाल 1.96 फीसदी संक्रमण दर हो गई है. दिल्ली में पहली बार 96 फीसदी के पार कोरोना रिकवरी दर गई है, जो कि 96.17 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की दर घटकर 2.16 फीसदी हो गई है. यह अब तक की सबसे कम दर है. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 13,261 हो गई है. 28 अगस्त के बाद से सक्रिय मरीजों की यह सबसे कम संख्या है.
राजधानी में 24 घंटे में 32 मरीजों की मौत हुई है. मौत का कुल आंकड़ा 10,147 हो गया है. 24 घंटे में 2,734 मरीज ठीक हुए हैं. कुल आंकड़ा 5,88,586 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 79,042 टेस्ट हुए हैं. टेस्ट का कुल आंकड़ा 74,50,994 (RTPCR टेस्ट 37,885, एंटीजन 41,157) पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.66 फीसदी है. होम आइसोलेशन में 7,745 मरीज हैं जो कि 31 अगस्त के बाद से सबसे कम है. राजधानी में कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 6,415 है.
तमिलनाडु में 1,181 नए कोरोना पीड़ित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 1,240 मरीज डिचार्ज हुए हैं और 12 की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की कुल संख्या 8,02,342 हो गई है और 7,80,531 डिस्चार्ज हुए हैं. मरने वालों की संख्या 11,931 पहुंच गई है और 9,880 एक्टिव केस हैं केरल में एक दिन में 6,185 नए केस सामने आए हैं. 5,728 पीड़ित ठीक हुए हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 58,184 हो गई है और अब तक 6,22,394 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
कर्नाटक में 1,240 नए कोरोना पीड़ित मिले हैं. 1,403 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में पीड़ितों की संख्या 9,04,665 हो गई है. 8,77,199 मरीज अब तक डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 11,971 मरीजों की मौत हुई है. 15,476 एक्टिव केस हैं. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 478 नए कोरोना पीड़ित मिले हैं और 3 की मौत हुई है. 715 पीड़ित रिकवर हुए हैं. राज्य में कुल पीड़ितों की संख्या 8,76,814 हो गई है. अब तक 8,65,327 मरीज रिकवर हुए हैं. राज्य में अब तक 7,067 मरीजों की मौत हुई है और 4,420 एक्टिव केस हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved