भोपाल। निजी स्कूलों के आगे आखिर राज्य सरकार झुक गई है। सरकार ने स्कूलों की मांग मानते हुए निजी शिक्षण संस्थाओं को 18 दिसंबर से खोलने का फैसला कर लिया है। इसी के साथ निजी स्कूलों से आज से प्रदर्शन करने का फैसला वापस ले लिया। साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी चालू कर दी है। सरकार द्वारा मांग नहीं मानने पर निजी स्कूलों ने ऑनलाइन कक्षाएं कल से बंद कर दी थीं। एसोसिएशन ऑफ अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स, सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स, एसोसिएशन ऑफ टेक्निकल प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट एवं एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की ओर से अनुपम चौकसे, विनी राज मोदी, केसी जैन, आशीष चटर्जी एवं बाबू थॉमस ने बताया कि सरकार ने 18 दिसंबर से कक्षा नौवीं से बारहवीं हेतु विद्यालय खोलने की अनुमति जारी कर दी है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने भी एक जनवरी से कुछ शर्तों के साथ कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी है। तकनीकी शिक्षा सचिव ने भी अन्य कॉलेजों के साथ इंजीनियरिंग एवं अन्य सभी व्यावसायिक कॉलेज खोलने का प्रस्ताव आदेशार्थ भेज दिया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्णय लेने के बाद प्रदेश के सभी निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों की कार्यकारिणी की आपस में बात हुई। इसमें विरोध प्रदर्शन निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि सरकार ने प्रत्येक स्तर पर मांगों के प्रति सकारात्मक रवैया दिखाया है। इसी कारण 16 दिसंबर को घोषित शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। संचालकों की कार्यकारिणी जल्दी ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी समस्याओं एवं अन्य सभी मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपेगी।
फिर शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं
निजी शिक्षण संस्थानों के आंदोलनकारी रुख के चलते प्रदेश के अधिकतर निजी स्कूल, कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों में हाल ही में ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षण बंद रहा। हालांकि अब यह सुचारु रूप से चालू रहेगा। उन्होंने आशा जताई कि सरकार आगे भी प्राइवेट स्कूल/कॉलेज संचालकों के साथ मिलकर चर्चा करेगी, ताकि प्रदेश में विद्यार्थियों का भी किसी प्रकार का अकादमिक नुकसान न हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved