• img-fluid

    Farmers Protest की गूंज सिंगापुर में सुनाई दी, सरकार ने लिया ये फैसला

  • December 16, 2020

    सिंगापुर: सिंगापुर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वह उन सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट की जांच कर रही है, जिनमें प्रदर्शनकारी भारतीय किसानों के समर्थन में बिना अनमुति के यहां लोगों को एकत्रित दिखाया गया है और साथ ही ‘सख्त संदेश’ दिया कि वह दूसरे देशों के राजनीतिक मामलों के संबंध में सभाएं करने की अनुमित नहीं देगी. गौरतलब है कि सितंबर में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली (Delhi) की हरियाणा और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से लगी सीमाओं पर 26 नवंबर से हजारों किसान डेरा जमाए हुए हैं. सिंगापुर के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा, ‘पुलिस (Singapore Police) ने किसी खास मकसद से होने वाली इन सभाओं की कभी अनुमति नहीं दी.’

    सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) ने ‘कड़ा संदेश’ भी जारी किया कि शहर में पुलिस की अनुमति के बिना जनसभाएं आयोजित करना या उनमें हिस्सा लेना अवैध है. साथ ही बल ने कहा कि वह दूसरे देशों के राजनीतिक मामलों के संबंध में सभाएं करने की अनुमति नहीं देगा. खबर में एसपीएफ के हवाले से कहा गया है, ‘सिंगापुर आने वाले या यहां रह रहे विदेशियों को हमारे कानूनों का पालन करना चाहिए. कानून का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा और जरूरत पड़ी तो उनके वीजा या काम करने के पास रद्द किए जा सकते हैं.’

    Share:

    Land Rover ने शुरू की डिफेंडर प्लग-इन हाइब्रिड की बुकिंग

    Wed Dec 16 , 2020
    मुंबई। जगुआर लैंड रोवर (Land Rover ) इंडिया ने घोषणा की है कि उसने देश में अपने पहले प्लग-इन हाइब्रिड, न्यू डिफेंडर पी400ई (land rover defender P400E) की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी का दावा है कि इस कार का दमदार 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 105 के डब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर को एक साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved