• img-fluid

    आज पाकिस्तान के खिलाफ 71 के युद्ध में जीत का जश्न मनाएगा भारत, PM मोदी करेंगे शुरूआत

  • December 16, 2020

    नई दिल्ली । पाकिस्तान के खिलाफ ’71 के युद्ध में आज के दिन ही 16 दिसम्बर को हासिल हुई जीत के 50 साल पूरे होने का जश्न पूरा राष्ट्र ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के रूप में मनायेगा। इसकी शुरुआत आज बुधवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से होगी जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विजय दिवस’ पर सुबह 9.30 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देकर करेंगे। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी होंगे। इस अवसर पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर फ्लाई पास्ट भी करेंगे।

    भारतीय सशस्त्र बलों ने 16 दिसम्बर,1971 को पाकिस्तान की सेना पर एक निर्णायक और ऐतिहासिक जीत हासिल की, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश एक अलग राष्ट्र बना और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण हुआ। भारत-पाक युद्ध में इस जीत के 50 साल पूरे होने पर पूरा देश 16 दिसम्बर से ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ मनायेगा और देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। इसकी शुरुआत बुधवार को सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर करके करेंगे। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। वायुसेना के 3 सुखोई लड़ाकू विमान और 3 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर भी सुबह 9.30 बजे के आसपास फ्लाई पास्ट भी करेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की अनन्त लौ से ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ को प्रज्ज्वलित करेंगे। इससे चार विजय मशालें (लपटें) जलाई जाएंगी। इन मशालों को देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाया जाएगा, जिसमें 1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र पुरस्कार विजेताओं के गांव भी शामिल हैं। इन पुरस्कार विजेताओं के गांवों से और 1971 के बड़े युद्ध क्षेत्रों की मिट्टी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक लाई जाएगी। साल बार तक चलने वाले कार्यक्रमों में युद्ध के दिग्गजों और वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बैंड प्रदर्शन, सेमिनार, प्रदर्शनी, उपकरण प्रदर्शन, फिल्म समारोह, कॉन्क्लेव और साहसिक गतिविधियों जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। ​रक्षा राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाइक और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

    Share:

    छानबीन में खुलासा : छत्तीसगढ़ में 267 अफसर-कर्मियों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी

    Wed Dec 16 , 2020
    रायपुर । राज्य की छानबीन समिति की जांच में साढ़े 7 सौ प्रकरणों में 267 अफसर-कर्मियों के जाति प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी समेत 18 जनप्रतिनिधियों के प्रमाण पत्र भी शामिल हैं। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र वालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved