एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनकी टीम के पास दो साल पहले मिली हार की गलतियों को सुधारने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 की सीरीज में भारत के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। यह पहला मौका था जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीती। स्टार्क ने ईएसपीएन के शो ‘द क्रिकेट मंथली’ को बताया, “आप कभी सीरीज नहीं हारना चाहते हैं और ऑस्ट्रेलिया में तो कतई भी नहीं। बल्ले और गेंद के साथ भारत उस श्रृंखला के दौरान हमसे बेहतर था।” उन्होने कहा, “निश्चित रूप से, हम उससे छिप नहीं रहे हैं। हमें खेल के सभी पहलुओं में बेहतर होना चाहिए और इस बार हमारे पास निश्चित रूप से इसे सुधारने का मौका होगा।”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। यह मैच एक डे-नाइट मैच होगा, जिसे गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में बार्डर-गावस्कर ट्राफी का बचाव करने के लिए उतरेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल सात डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से वह एक बार भी हारे नहीं है। वहीं भारत ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अपने एकमात्र डे-नाइट मैच में जीत हासिल की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved