नई दिल्ली। योग गुरु बाबा रामदेव (Ramdev) और उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ( Patanjali Ayurved ) को आज यानि मंगलवार को सोशल मीडिया के निशाने पर ले ली गई है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर #BoycottPatanjali जमकर ट्रेंड हुआ। आम जनता ने इस हैशटैग के तहत बाबा की कंपनी को न सिर्फ ट्रोल किया, बल्कि उसका बहिष्कार किया।
और कई लोगो ने तंज कसते हुए, लिए और चुटकी लेते हुए अजब-गजब किस्म के मीम्स शेयर किए। कई लोगों ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए मीम्स में कहा- मर रहा है किसान, जागो प्रधान। वहीं, कुछ लोगों ने क्वालिटी टेस्ट में पतंजलि के उत्पादों के फेल होने का दावा कर उन्हें न इस्तेमाल करने की बात की
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved