• img-fluid

    प्रदेश में बोर्ड कक्षाएं 18 दिसंबर से नियमित रूप से संचालित होंगी

  • December 15, 2020

    • स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री सहमति

    भोपाल। स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार इन्दर सिंह परमार ने कहा है कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल आगामी 18 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगी। यह निर्णय बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए विद्यार्थियों के नामांकन और उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर कक्षाओं के संचालन पर निर्णय लिया जा सकेगा। परमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चार दिसंबर को की गई विभागीय समीक्षा कें दौरान दिए गए निर्देशों पर की गई विभागीय तैयारियों और कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी ली। र्ययोजना को समयबद्ध तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए। परमार ने निर्देश दिए कि नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चों का पाठ्यक्रम तैयार करें। दूरस्थ क्षेत्रों और जनजाति क्षेत्रों में आने वाली कठिनाइयों को ध्यान में रखकर योजना तैयार करें।

    पोर्टल पर दर्ज करें अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण
    परमार ने निर्देश दिए कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज कराने की सुविधा दे और ऑनलाइन निगरानी कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करे। एक वर्ष से अधिक समय से लंबित विभागीय जांच प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाएं।

    स्कूलों को दिए जाएं प्रमाण पत्र
    परमार ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को प्रमाण पत्र दिए जाएं। प्रदर्शन के आधार पर गोल्ड, सिल्वर और कांस्य श्रेणी तथा प्रमाण पत्र के लिए स्कूल सर्टिफिकेशन की व्यवस्था तैयार करें। हमारा घर-हमारा विद्यालय अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह अच्छा शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिए जाएं। अभिभावकों से सीधे संवाद के लिए प्रदेश स्तरीय मेगा पेरेंट्स टीचर मीट आयोजित करें, इसमें स्कूल के पूर्व छात्रों को भी जोड़ा जाए। शिक्षकों की परफॉर्मेंस आधारित स्थानांतरण और युक्तियुक्तकरण नीति का प्रारूप तैयार करें।

    Share:

    बिजली कंपनी की पहल, कर्मचारियों को नहीं जाना पड़ेगा कोर्ट

    Tue Dec 15 , 2020
    प्रमोशनन और पे स्केल से जुड़ी समस्याएं दूर करेगी विभागीय कमेटी इंदौर। बिजली कंपनी के कर्मचारियों को कंपनी हित के अनुसार सुविधाएं दी जाएंगी। असंतुष्ट कर्मचारी विभागीय कमेटी के सामने अपनी समस्या रख सकेंगे। इसका निराकरण भी समयसीमा में होगा। दरअसल अनावश्यक कोर्ट केस के चक्कर लगाने से बचने के लिए कंपनी ने नई शुरुआत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved