नई दिल्ली । दिल्ली में अब दूल्हे झपटमारों और लुटेरों के निशाने पर आ रहे हैं। तिमारपुर के बाद जनकपुरी इलाके में दूल्हे के गले से तीन लुटेरे नोटों की माला और सोने की चेन लूटकर भाग गए। उस वक्त दूल्हे के घरवाले, रिश्तेदार और दोस्त डांस करने में मशगूल थे। उसी दौरान दूल्हे को अकेला पाकर बदमाशों ने उन्हें लूट लिया। इस मामले में जनकपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस में दर्ज मामले में बताया गया है कि बरात जनकपुरी के एक बैंक्विट हॉल में आ रही थी। रात करीब 10:15 बजे जब बरात मेट्रो पिलर नंबर-555 के पास पहुंची। तभी मौका देखकर तीन बदमाशों ने दूल्हे को अपना शिकार बना लिया। बदमाशों ने पहले दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला तोड़ ली। फिर उनके गले में पहनी सोने की चेन भी लूट ली। अकेला दूल्हा बेबस होकर बरातियों को मदद के लिए आवाजें देता रहा। लेकिन बैंड के शोर में उसकी किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी।
इसके बाद मामला बरातियों को पता लगा तो सबसे पहले तमाम बराती अपनी-अपनी जूलरी देखने लगे कि कहीं उनकी जूलरी पर तो हाथ साफ नहीं हो गया है। फिर कुछ बरातियों ने आसपास बदमाशों की तलाश भी की। लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फरार बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले तिमारपुर में भी इसी तरह से दूल्हे की नोटों की माला छीनकर बदमाश भाग गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved