• img-fluid

    हवाई अड्डे की तरह विकसित होगी सिंगरौली की हवाई पट्टी

  • December 14, 2020

    • सीएम ने कहा मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलेंगे

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सिंगरौली को आदर्श स्मार्ट सिटी भी बनाया जाएगा। यहां हवाई पट्टी को सुविधा युक्त हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि इसका पूरा लाभ क्षेत्र को प्राप्त हो। देश के प्रमुख नगरों से जुड़कर अब इस क्षेत्र को पर्यटन, रोजगार और औद्योगिक विकास की दृष्टि से स्थान मिल सकेगा। राज्य शासन ने 80 हेक्टेयर भूमि सिंगरौली हवाई पट्टी के लिए आवंटित की है। इसकी लागत 35.30 करोड़ रुपए है। यह कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो और इसे हवाई अड्डे के रूप में विकसित किया जाए ताकि देश के अन्य नगरों से भी इसे जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अब हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में बैठ सकता है। मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकती है।

    सिंगापुर बनेगा सिंगरौली
    चौहान ने कहा कि सिंगरौली सिंगापुर बनेगा। हम सभी ने मिलकर सिंगरौली के विकास की योजना बनाई है। सिंगरौली जिले ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की है। प्रदेश का खनिज राजस्व सर्वाधिक इस क्षेत्र से प्राप्त होता है। इसके साथ ही यहां 15 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन भी हो रहा है। सबसे सस्ती बिजली सिंगरौली सासन प्लांट से एक रूपया 19 पैसे की दर से मिलना शुरू हुई। कोयला खदानों से रोजगार के अवसर बढ़े हैं। यहां 70त्न स्थानीय लोगों को रोजगार मिले, इस दिशा में प्रयास बढ़ाए जाएंगे। सिंगरौली प्रदेश और देश का प्रमुख पावर हब है।

    Share:

    सरकार के 'खजांचियों' से मंत्री के नाम पर वसूली की तैयारी!

    Mon Dec 14 , 2020
    डीपीसी से पहले बुलाए गोपनीय प्रतिवेदन, मंत्रालय में सीएआर दबाई भोपाल। वित्त विभाग में मंत्री जगदीश देवड़ा के नाम पर डीपीसी से लेकर अधिकारियों के तबादले तक पैसा वसूलने के मामले सामने आ रहे हैं। खबर है कि वित्त विभाग ने हाल ही में एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा है कि मप्र के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved