तिरुवनंतपुरम । केरल में तीन चरणों में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को चार जिलों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। सुबह 9.00 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
अधिकांश बूथों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। यह मतदान राज्य के चार उत्तरी जिलों मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड में चल रहा है। 354 स्थानीय निकाय में 6867 वार्डों के लिए मतदान जारी है। इसमें 42.87 लाख पुरुष, 46.87 लाख महिलाएं और 86 किन्नरों सहित कुल 89.74 लाख मतदाता अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नतीजे बुधवार को घोषित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दावा किया कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) स्थानीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। पिनाराई चेरिक्कल स्कूल में परिवार के साथ वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मतदान के बाद मंत्री ईपी जयराजन ने भी उम्मीद जताई कि एलडीएफ निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेगा। लोग राज्य सरकार की नीतियों की प्रशंसा करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved