img-fluid

चार्जिंग पर लगा आईफोन बाथटब में गिरा, करंट लगने से 24 साल की महिला की मौत : रूस

December 14, 2020

अक्सर कई लोग फोन का इस्तेमाल करते-करते कोई और काम भी करने लग जाते हैं. ऐसे में हादसा होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है जहां जरा सी लापरवाही से एक महिला की जान चली गई. दरअसल, ये पूरा मामला रूस के अर्खांग्लेस्क शहर का बताया जा रहा है. अर्खांग्लेस्क शहर में रहने वाली 24 वर्षीय ओलेस्या सेमेनोवा की नहाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने आईफोन 8 को बाथरूम में चार्ज पर लगाया और बाथटब में नहाने चली गई. नहाने के दौरान ही चार्ज पर लगा फोन प्लग से छूटकर सीधे बाथटब में जा गिरा. पानी के संपर्क में आते ही करंट तेजी से बाथटब में फ़ैल गया. ओलेस्या को तेज बिजली का झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बाथटब में मृत पड़ी ओलेस्या को उनकी फ्लैटमेट डारिया ने सबसे पहले देखा और फिर पुलिस को सूचना दी. डारिया ने बताया कि बाथटब में ओलेस्या को मृत देखने से वो काफी डर गई थी. वहीं, ओलेस्या का चेहरा पीला पड़ गया था. 24 वर्षीय ओलेस्या सेमेनोवा एक कपड़े की दुकान में काम करती थी. जानकारी के अनुसार, वो अक्सर ही अपना फ़ोन बाथरूम में लेकर जाया करती थी. इस हादसे के बाद रूस इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने एक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वे इलेक्ट्रिक चीज़ों को पानी के संपर्क से दूर रखें. साथ ही कहा कि इस घटना से हमें सबक लेने की ज़रूरत है ताकि आगे से ऐसी गलती दोबारा ना हो.

Share:

बिल गेट्स ने आगाह किया कोरोना के दौर में अगले से छह महीने बहुत बुरे, जानिए क्यों

Mon Dec 14 , 2020
वाशिंगटन. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने रविवार को आगाह किया कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के दौर में अगले चार से छह महीने बहुत बुरे हो सकते हैं. गेट्स की संस्था कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) विकसित करने और उनकी आपूर्ति के प्रयासों में हिस्सा ले रही है. अमेरिका में कोरोना से बिगड़ते हालातों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved