श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर के एक एनकाउंटर में एक जिंदा आतंकी पकड़ा है. जबकि सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. ये दोनों आतंकी पाकिस्तान के थे, जबकि इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए है. भारी बर्फबारी के बीच चौकन्ने हिंदुस्तान सैनिकों ने इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन की अहमियत इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि इस वक्त जम्मू कश्मीर में डीडीसी चुनाव चल रहे हैं. चुनाव को ही नुकसान पहुंचाने के इरादे यह आतंकी सीमापार से भारत में दाखिल हुए थे.
आतंकियों के पास भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. जिसमें 2 एके-47 राइफल, 300 एके-47 की गोलियां, 5 हैंड ग्रेनेड, 1 यूबीजीएल ग्रेनेड, 300 ग्राम आरडीएक्स, थोर्राया सेट और 2 मोबाइल सेट है. मारे गए आतंकियों का नाम साजिद और बिलाल हैं. इस एनकाउंटर की सबसे बड़ी कामयाबी ये रही कि एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया. सुरक्षा कारणों से जिंदा पकड़े के नाम और तस्वीर जारी नहीं किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक यह तीनों आतंकी शोपियां जाने की फिराक में थे. पुलिस की टीम दो दिन पहले भी मौके पर पहुंची थी लेकिन भारी बर्फबारी की वजह से ऑपरेशन शुरू नहीं हो सका. सुरक्षाबलों ने रविवार तक इंतजार किया और फिर मुठभेड शुरू हुई. तीनों आतंकियों का सामना पुंछ पुलिस और 16 RR के जाबांज जावानों से था. पुलिस ने इनको सरेंडर के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए और एक को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved