211 क्षेत्रों में और बढ़ गए 430 मरीज, विजयनगर में 18, सदामा नगर में 13
इन्दौर। कोरोना संक्रमण की दर में कुछ कमी तो आई है, मगर अभी 400 से ज्यादा मरीज हर 24 घंटे में मिल रहे हैं। चोइथराम अस्पताल में तो मानो कोरोना बम फूटा, जहां पिछले तीन दिनों में 31 मरीज मिल चुके है। वहीं 211 क्षेत्रों में 430 मरीज बढ़ गए, जिनमें सबसे अधिक विजयनगर में 18 और सुदामा नगर में 13, चोइथराम में 10, योजना क्रमांक 78 में 9 मरीज 24 घंटे में मिले हैं। हॉट स्पॉट बने सुखलिया में सबसे अधिक 970 हो चुके हैं तो सुदामा नगर में यह संख्या 948 तक जा पहुंची है। उपचाररत मरीजों की संख्या संख्या 4592 है, जिनका इलाज अस्पतालों और घरों में चल रहा है।
इन्दौर में अभी तक 48697 पाजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 811 बताया गया है। कल भी 2702 आरटीपीसीआर तो 1959 रेपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। कुल 4663 सैम्पलों की जांच 4226 नेगेटिव मरीज मिले हैं। पाजिटिव मरीजों का रेट अब लगभग 8 से 9 प्रतिशत के बीच आ गया है, जो बीते दिनों 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया था। अभी 43294 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 4592 का इलाज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में चल रहा है। क्षेत्रवार जारी सूची में 211 क्षेत्रों में 430 मरीज हंै। पिछले तीन दिनों में चोइथराम अस्पताल में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं और आज तीसरे दिन भी 10 मरीज मिले, जिसके चलते इन तीन दिनों में 31 मरीज मिल चुके हैं। सुदामा नगर में 13, योजना 78 में 9, सुखलिया, महू में 7-7, तिलनकगर, मनोरमागंज, उषानगर एक्सटेंशन, क्लर्क कॉलोनी, विजयनगर में भी 6-6 मरीज और बढ़ गए। इसी तरह गुमाश्ता नगर और महालक्ष्मी नगर, ओशिन पार्क निपानिया मेंं 5-5 तो अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved