यूरोप की सबसे बड़ी फैशन साइट (Fashion Site) Zalando ‘s के Co-CEO रुबिन रिटर (Rubin Ritter ) ने अपनी पत्नी के करियर को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है , और ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसा करना उन्हें € 93 मिलियन ( 830 करोड़) तक के Options का नुकसान करवा सकता है ,जो की 2018 में जारी किये गए पांच साल के प्रोत्साहन कार्यक्रम (Incentive Programe ) का हिस्सा था । 38 वर्ष के हो चुके रुबिन ने कहा कि वह अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे ताकि उनकी पत्नी अपना करियर बना सके और ऐसे में खुद रुबिन बच्चो का ध्यान रखेंगे अब वो बच्चो के साथ भी अधिक समय बिताना चाहते है, उनके द्वारा ऐसा करना Gender Equality को प्रोत्साहित करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved