img-fluid

राहुल गांधी ने किसानों की मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधा, पूछा- और कितनी आहुति देनी होंगी

December 12, 2020

नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड के बीच किसान आंदोलन में अभी तक 11 किसान दम तोड़ चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 11 किसानों की मौत को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि इस काले कानून को हटाने के लिए अभी और कितने किसान भाईयों को आहुति देनी होगी? राहुल गांधी ने इससे पहले शुक्रवार को किसानों की आय को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने किसानों की आमदनी को लेकर एक चार्ट शेयर किया था, जिसमें पंजाब के किसान की आय पूरे देश में सबसे ज्यादा थी। राहुल गांधी ने कहा था कि देश का किसान पंजाब के किसान जितनी आय चाहता है, लेकिन मोदी सरकार उनकी आय बिहार के किसान जितनी करना चाहती है।

आपको बता दें कि दिल्ली के तीन बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से डटे किसानों का आंदोलन जारी है। किसानों की सबसे ज्यादा संख्या सिंघु बॉर्डर पर मौजूद है और अभी भी लगातार किसान भारी संख्या में सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे हैं। कड़ाके की ठंड के बीच अभी तक 11 किसान दम तोड़ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर हरियाणा और पंजाब के किसान हैं।

Share:

इस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की

Sat Dec 12 , 2020
शिलान्ग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने शुक्रवार को कहा कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। संगमा ने अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों से कहा है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें और जरूरी एहतियात बरतें। 42 साल के संगमा ने ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। संगमा ने लिखा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved