कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा दावा किया है। पार्टी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि नड्डा के काफिले पर हमले की योजना कट्टरपंथियों ने पहले से बनाई थी और ममता सरकार ने उन्हें ऐसा करने की छूट दी थी।
भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि यह घटना पूर्व योजना के तहत अंजाम दिया गया था और पुलिस की मदद से हुई थी। बंगाल पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ट्वीट कर कहा कि नड्डा सुरक्षित डायमंड हार्बर पहुंच गए हैं। उन्होंने पुलिस से सवाल किया कि क्या वे उस बुलेट प्रूफ कार को जनता को दिखाएंगे कि उस पर कितने हमले के निशान हैं?
उन्होंने कहा कि कुछ संप्रदायिक कारण से भाजपा के प्रति लोगों उकसाया जा रहा है। उस इलाके को कट्टरपंथियों के लिए मुक्तांचल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उस्थी थाने में भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ ही एफआईआर दायर कर दिया है। उनके खिलाफ स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के आरोप लगाए गये हैं। उन्होंने कहा कि हमले के वीडियो फूटेज एक विशेष संप्रदाय में भेजे जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि उन लोगों ने भाजपा के अध्यक्ष को रोक दिया है।
तृणमूल नेता ग्यासुद्दीन मुल्ला ने बयान दिया है कि अभी गाड़ी तोड़ें हैं और फिर आएं तो हाथ-पांव तोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने न तो गयासुद्दीन मुल्ला और न ही शौकत मुल्ला के खिलाफ कोई कदम उठाए हैं और जिन लोगों ने इस मामले की शिकायत की है, पुलिस ने उनसे कोई बात भी नहीं की है और न ही एसपी और न ही डीजीपी ने भाजपा के किसी नेता से बातचीत की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved