मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) को आज के समय मे कौन नहीं जनता है। कोरोना काल में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी देश को मदद पहुंचाई। उन्होंने क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए बीएमसी को जहां अपना ऑफिस दे दिया तो वहीं आर्थिक रूप से भी मुंबई और देश को मदद पहुंचाई। शाहरुख खान ने एक बार फिर ऐसा काम किया है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। इस मुश्किल समय में शाहरुख खान ने दिल्ली को 500 remdesivir इंजेक्शन डोनेट किए थे, जिससे राज्य को कोरोना से लड़ने में बड़ी ताकत मिली।
सत्येंद्र जैन ने बताया, ‘दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच शाहरुख खान ने 500 remdesivir इंजेक्शन डोनेट करके दिल्ली की बड़ी मदद की है।’ सत्येंद्र जैन ने अपने ट्वीट में लिखा है- ‘हम शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन का दिल से शुक्रिया करते हैं। उन्होंने इस मुश्किल समय में दिल्ली को 500 remdesivir इंजेक्शन डोनेट किए, जब दिल्ली को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। इस जरूरत के समय में आपकी मदद के लिए हम आपके दिल से आभारी हैं।’ यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान ने दिल्ली के लिए अपनी चिंता और प्यार दिखाया हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved