आज कल स्मार्टफोन का जमाना है, हर माह नए-नए तकनीक के फोन आ रहे है। एक आम व्यक्ति भी साल दो साल में अपना फोन बदल ही डालता है। या नेटवर्क सही नहीं मिलने के कारण नेटवर्क प्रदाता कंपनी को ही बदल देते है। युवा तो और फास्ट होते है, उन्हें अच्छे फोन के साथ नेटवर्क भी जरूरी होता है।
इस संसार में करोड़ों लोग व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं। आप अपने फोन नंबर से मोबाइल में व्हाट्सऐप अकाउंट तैयार कर सकते हैं। किन्तु अनेक बार हम या तो फोन बदल लेते हैं या फिर नंबर बदलते हैं। ऐसे में हमें अपनी पुरानी व्हाट्सऐप चैट या फिर मीडिया फाइल्स के मिटने का डर रहता है। परन्तु अब यूजर बिना व्हाट्सऐप एक्सेस को लूज किए अपना व्हाट्सऐप मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। जानिए इस तरह…..
– सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल पर अपना व्हाट्सऐप अकाउंट खोलिए।
– अब अपनी प्रोफाइल पर जाकर सैटिंग ओपन कीजिए।
– अब नीचे दिए गए अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
– यहां दिए गए चेंज नंबर के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
– अब यहां आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे जहां एक आपको अपना पुराना और दूसरे में नया नंबर डालना होगा।
– अब व्हाट्सऐप आपके नंबर को वेरीफाई तथा अपडेट करके बदल देगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved