इन्दौर। मिक्सोपैथी कानून को लेकर पूरे प्रदेश में आज हड़ताल की जा रही है। इस हड़ताल में निजी क्लीनिक, हास्पिटल और जांच सेंटर शामिल हैं। यह हड़ताल 12 घंटे चलेगी, लेकिन इमरजेंसी और कोविड मरीज की सेवाएं जारी रहेंगी।
सरकार ने मिक्सोपैथी कानून लाकर आयूर्वेदिक डॉक्टरों को ऑपरेशन की परमिशन देना चाह रही है। भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हैं। इसको लेकर पूरे प्रदेश के डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं। 8 दिसम्बर को भी प्रदेश के डॉक्टरों ने इसका विरोध किया था तो अपने-अपने क्लीनिक, हास्पिटल और जांच सेन्टरों के बाहर प्रदर्शन किया था। आज सुबह 6 बजे से इस कानून क ेविरोध में हड़ताल की जा रही है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. सतीश जोशी और सचिव डॉ. साधना सोडानी ने बताया कि नया कानून भोली-भाली जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ा साबित होहगा, जिसके लिए नीति आयोग की मिक्सोपैथी जवाबदार होगी। आज इन्दौर के साथ-साथ सभी जगह हड़ताल की जा रही है, जिसमें जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन, शासकीय चिकित्सक संगठनों का भी समर्थन प्राप्त हैं। इसके साथ ही आज शाम 6 बजे तक सभी क्लीनिक बंद रखे गए हैं और जांच सेंटरों तथा हास्पिटल में भी केवल गंभीर मरीज और इमरजेंसी केस को ही देखा जाएगा। कोविड को देखते हुए कोविड अस्पतलों में भर्ती होने या जांच सेंटरों में जांच करवाने वाले मरीजों की जांच होती रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved