भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी किए जाने के निर्देश दिए हैं। शीघ्र ही प्रदेश के 10 जिलों के कलेक्टरों को बदला जाएगा। इसके अलावा कई पुलिस अफसरों पर भी गाज गिर सकती है। पुलिस मुख्यालय को लगभग आधा दर्जन जिलों से आईजी, डीआईजी व बड़े अफसरों के खिलाफ शिकायत मिल रही है। ऐसे अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। वे अफसर जो पिछले 3 से 4 साल से एक ही जगह पर पदस्थ हैं, ऐसे अफसरों के भी तबादले किए जाने के संकेत दिए हैं।
ड्रग्स माफिया निशाने पर
भोपाल। मध्यप्रदेश में गुंडे, अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान के बाद अब प्रदेश के ड्रग्स माफिया निशाने पर हैं। ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आवास पर एक आपात बैठक चल रही है, जिसमें डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसपी, खुफिया एजेंसी और आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल हैं। बैठक में मुख्यमंत्री अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश देंगे।
युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर चिंता जताई
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का नशे की ओर झुकना दिल को झकझोरकर रख देता है। प्रदेश में युवाओं को नशे से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved