• img-fluid

    कुपोषण मुक्ति : अनिल अग्रवाल और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की साझा पहल

  • December 11, 2020

    नई दिल्ली। वर्ष 2030 तक विभिन्न स्तरों पर भूख एवं कुपोषण से मुक्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का साथ देने के वास्ते अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन साझा पहल करते हुए आगे आये हैं।

    दोनों फाउंडेशन प्रमुखों ने परस्पर काम को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में जमीनी स्तर पर गरीबी उन्मूलन से बच्चों और महिलाओं के भविष्य को और अधिक सुरक्षित बनाये जाने की प्रतिबद्धता जतायी। साझा पहल के तहत दोनों फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से आंगनवाड़ियों के सुधार और बदलाव के लिए उत्तर प्रदेश में फंड उपलब्ध कराने के साथ ही पोषण को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।

    बिल गेट्स ने इस पहल के बारे में कहा, ‘‘मैंने कहा था कि यदि मेरे पास जादू की छड़ी हो तो मैं सबसे पहले कुपोषण की समस्या को दूर करना चाहूंगा। यह दुनिया भर में लाखों महिलाओं और बच्चों के विनाश का कारण है। ‘नंद घर’ प्रोजेक्ट भारत के स्वास्थ्य और विकास के लक्ष्यों को सार्थक तरीके से आगे बढ़ा रहा है, और मुझे लगता है कि हम साथ मिलकर उन्हें और भी तेजी से आगे बढ़ाएंगे।’’

    अनिल अग्रवाल ने चर्चा के दौरान उन धारणाओं के बारे में जानकारी दी, जो उन्होंने और बिल गेट्स ने साझा किए थे। उन्होंने कहा, ‘‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन भारत में गरीबी दूर करने और कुपोषण मिटाने के लिए जो काम कर रहा है, वह वाकई सराहनीय है। उत्तर प्रदेश में नंद घर परियोजना पर उनके साथ साझेदारी करके हम खुश हैं। मुझे यकीन है कि हम उनके प्रयासों में योगदान कर सकते हैं ताकि सामूहिक रूप से हम देश के कमजोर वर्ग का सहयोग कर एक बड़ा बदलाव ला सकें।’’

    महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दोनों विश्वस्तरीय समाजसेवी संगठनों की इस साझा पहल का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘केंद्र सरकार हर बच्चे के लिए स्वस्थ और सुपोषित जीवन को सक्षम बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। कुपोषण को कम करने के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की साझेदारी पहल से निश्चित रूप से एक स्थायी और बड़ा बदलाव आयेगा।’’

    उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ अनिल अग्रवाल फाउंडेशन का ‘नंद घर’ प्रोजेक्ट देश में आंगनवाड़ी पारिस्थितिकी तंत्र को बदलने के साथ ही इसके बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण और बाल कुपोषण के उन्मूलन की दिशा में कार्यरत है। इस फाउंडेशन के तत्वावधान में वेदांता समूह देश में ग्रामीण समुदायों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वेदांता देश में अब तक 1700 से अधिक ‘नंद घर’ प्रोजेक्ट के जरिए बुनियादी स्तर पर महिलाओं और बच्चों के जीवन में सुधार के काम में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है।

    Share:

    संस्थाओं की हड़पी ढाई लाख फीट जमीन पर शिवम पैराडाइज

    Fri Dec 11 , 2020
    अग्निबाण खुलासा… भूमाफिया ने फिर दिखाया खेल… सहकारिता विभाग से भी हासिल कर ली एनओसी इंदौर। एक तरफ मुख्यमंत्री ने भूमाफियाओं पर भी नकेल कसने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। दूसरी तरफ उनके नित नए कारनामे उजागर भी हो रहे हैं। शहर के चर्चित भूमाफिया ने एक बार फिर गृह निर्माण संस्थाओं की हड़पी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved