कुरुक्षेत्र । हरियाणा में इस वर्ष आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में कुल 55,000 स्कूली बच्चे एक साथ भगवद्गीता के 19 श्लोकों का पाठ (वाचन) करेंगे. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 17 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. महोत्सव में कुरुक्षेत्र के नौ हजार छात्र और राज्य के शेष 21 जिलों से अन्य छात्र भी भाग लेंगे.
वहीं उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कुरुक्षेत्र में ही किया जाएगा. लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए महोत्सव का प्रसारण ऑनलाइन होगा. जिससे श्रद्धालु इंटरनेट के माध्यम से इस भव्य महोत्सव में जुड़ भी सकेंगे और संक्रमण का खतरा भी टल जाएगा.
ब्रह्मसरोवर पर शाम 5:30 बजे होगी आरती
बता दें कि इस महोत्सव के दौरान 17 से लेकर 25 दिसंबर तक हर रोज पुरुषोतमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर पर शाम 5:30 बजे आरती होगी. 21 दिसंबर से पुरुषोतमपुरा बाग में सुबह 11 बजे गीता यज्ञ से महोत्सव का शुभारंभ होगा. 24 दिसंबर को दोपहर 2 बजे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के राधाकृष्ण सदन में संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. 17 से 25 दिसंबर तक ज्योतिसर व सन्निहित सरोवर पर सुबह 10:30 बजे रोजाना गीता पाठ किया जाएगा. महोत्सव के अंतिम दिन 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पुरुषोतमपुरा बाग से ऑनलाइन प्रणाली से वैश्विक गीता पाठ किया जाएगा और शाम 6 बजे ब्रह्मसरोवर सहित 48 कोस कुरुक्षेत्र के तीर्थों पर दीपोत्सव कार्यक्रम होगा. जिसका प्रसारण सोशल मीडिया पर ऑनलाइन होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved