• img-fluid

    अमेरिका में कोरोना महामारी से 24 घंटे में 2.01 लाख नए केस, 3,264 लोगों की मौत हुई

  • December 11, 2020

    वॉशिंगटन: अमेरिका में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा तीन लाख तक पहुंच गया है. वहीं 3 नवंबर के बाद से हर दिन अमेरिका में एक लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. यहां लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड दो लाख से ज्यादा और लगातार 37वें दिन एक लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में 2.01 लाख नए कोरोना केस आए और 2,895 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी. इससे एक दिन पहले अमेरिका में कोरोना से सर्वाधिक 3,264 लोगों की मौत हुई थी, जो संख्या 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर अल-कायदा के आतंकी हमले में मारे गए लोगों से भी ज्यादा है.

    वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 35 हजार मामले आए और 487 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 53 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 769 लोगों ने दम तोड़ा है. अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. दुनिया के 46 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 39 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत का आंकड़ा छह लाख के पास पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या सात करोड़ छह लाख के पार पहुंच गई है और 15 लाख 87 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 11 दिसंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख पहुंच गई, इनमें से 2 लाख 99 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.

    भारत में 98 लाख संक्रमण के केस आ चुके हैं और इनमें से एक लाख 42 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 68 लाख है, यहां एक लाख 80 हजार लोगों की मौत हो चुकी है  अमेरिका में अब एक्टिव केस बढ़कर 63 लाख 95 हजार हो गए हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 95 फीसदी है, यानी कि कुल 98 लाख संक्रमितों में से 93 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 4 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 6 लाख 71 हजार एक्टिव केस हो गए और 59 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

    Share:

    फ्रांस में अब हर मस्जिद होगी पंजीकृत, संसद में विधेयक पेश

    Fri Dec 11 , 2020
    पेरिस । बीते दिनों इस्लाम धर्म को लेकर हुए बवाल से सबक लेकर फ्रांस को कट्टर पंथी ‘इस्लामिक आंतकवाद’ से बचाने के लिए सरकार ने संसद में एक नया विधेयक पेश किया है जिसके तहत देश में कोई मदरसा नहीं होगा। यहां तक कि मस्जिदों का उपयोग भी केवल प्रार्थना के लिए ही किया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved