• img-fluid

    शमा सिकंदर ने भी मानी आत्महत्या के प्रयास की बात, बताई वजह

  • December 11, 2020

    भारत में अब भी मानसिक बीमारी या डिप्रेशन जैसी समस्या के बारे में बात करने में लोग हिचकते हैं। फिर भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम सितारों ने अपनी ही कहानी साझा करके समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है। इसी साल जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से इस मसले पर बहस और तेज हुई है। कई अन्य सितारों के साथ ही टीवी ऐक्ट्रेस शमा सिकंदर भी अपनी मानसिक समस्या को लेकर खुलकर बात करती रही हैं। यहां तक कि वह खुद स्वीकार करती हैं कि डिप्रेशन और मानसिक अस्थिरता की वजह से एक बार उन्होंने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Shama Sikander (@shamasikander)

    शमा सिकंदर करती हैं कि सौभाग्य था कि मैं इस स्थिति से बच गई और अगले 5 सालों में एक बड़े संघर्ष के बाद बीमारी से उबर गई। अपनी बीमारी को लेकर टाइम्स नाउ डिजिटल से बात करते हुए शमा सिकंदर ने कहा, ‘यदि मैं 5 साल के संघर्ष से उबर सकती हूं तो फिर आप भी ऐसा कर सकते हैं। कोई भी डिप्रेशन और मानसिक अस्थिरता की समस्या से बाहर निकल सकता है। आप इस समस्या का हल बाहर नहीं निकाल सकते। आपको खुद को समय देना होगा। आपको अपनी एनर्जी के बारे में विचार करना होगा। लोगों को इस पर ध्यान देना चाहिए और दवा लेनी चाहिए।

     

    शमा सिकंदर ने इस समस्या को लेकर कहा कि आपके दिमाग के केमिकल्स में उतार चढ़ाव आता है और आप परेशानी महसूस करते हैं। आप अपनी स्थितियों से परेशान हो सकते हैं, लेकिन आपको यह सोचना चाहिए कि यदि आप उबरना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। अंधेरे के बाद आपको रोशनी भी जरूर नजर आएगी।

    डिप्रेशन के शिकार व्यक्ति की हालत को बयां करते हुए शमा सिकंदर ने कहा कि डिप्रेशन एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति खुद को प्रेम से वंचित महसूस करता है। मैं खुद से नफरत करने लगी थी और अपनी चीजों को भी पसंद नहीं करती थी।’ उन्होंने कहा कि अकसर नींद आती थी, आलस महसूस होता था और दर्द सा होता था, जिसके चलते अकसर रोने का मन करता था।

    Share:

    अब जैकलीन फर्नांडिस ने ब्लैक ड्रेस में ऐसे बरपाया कहर

    Fri Dec 11 , 2020
    जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। यहां तक कि जैकलीन अपनी खूबसूरती को लेकर अकसर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती हैं। एक बार फिर जैकलीन ने ब्लैक ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।   View this post on Instagram   […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved