भोपाल। भोज विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने बुधवार को कुलपति जयंत सोनवलकर को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना था कि कुलपति सोनवलकर सातवां वेतनमान दिए जाने को लेकर सिर्फ झूठा आश्वासन देते हैं। हर बार वो बैठक में तो स्वीकृति दे देते हैं, लेकिन हकीकत में मिलता ही नहीं है। इस मामले में सोनवलकर का कहना है कि बैठक में कर्मचारियों की सभी मांगों पर स्वीकृति दे दी है।
भोज विवि के कर्मचारी-अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार भार्गव ने बताया कि दो साल पहले प्रबंध समिति की बैठक में नियमित कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने की स्वीकृति दे दी गई थी, लेकिन हकीकत में मिला अब तक नहीं है। इसे देने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने करीब एक सप्ताह पहले आंदोलन शुरू कर दिया था। कुलपति ने आश्वासन दिया था कि कर्मचारी आंदोलन समाप्त कर दें तो एक सप्ताह में सातवां वेतन देने के आदेश मिल जाएंगे। एक बार फिर कुलपति का आश्वासन गलत निकला। कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने को लेकर विवि के रजिस्ट्रार एचएस त्रिपाठी कई बार फाइल कुलपति को भेज चुके हैं, लेकिन हर बार वो अनुमोदन नहीं करते हैं। जब अन्य विवि में कर्मचारियों को सातवां वेतनमान दिया जा रहा है तो भोज विवि में भी इसे लागू किया जाना चाहिए। इसके साथ कर्मचारियों का स्थायीकरण भी अब तक नहीं किया गया है। इसी से नाराज होकर कर्मचारियों ने कुलपति को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन और आंदोलन किया है। वहीं इस मामले में भोज विवि के कुलपति सोनवलकर का कहना है कि प्रबंध बोर्ड की बैठक में कर्मचारियों की सभी मांगें मान ली गई हैं फिर पता नहीं कर्मचारी किस लिए आंदोलन कर रहे हैं। कर्मचारियों कहना था कि हमें हर बार सिर्फ आश्?वासन ही दिया जाता है। बैठक में स्व्ीकृति दे देते है पर हकीकत में मिलती नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved