चेन्नई। सिंगापुर जाने वाले एयर इंडिया के विमान के चालक दल के सात सदस्यों समेत कुल 199 यात्री बुधवार को उस समय बाल बाल बच गये जब यहां अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने से कुछ देर पहले विमान में तकनीकी खराबी का पता चल गया। हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान करीब दो बजे उड़ने को तैयार था तथा रनवे पर जाने की तैयारी कर रहा था। इस बीच सिस्टम की चेकिंग कर रहे जहाज के कप्तान ने तकनीकी खराबी का पता लगा लिया।
स्थिति की गंभीरता को महसूस करते हुए कप्तान ने तुरंत इसकी सूचना भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों को दी। इसके बाद नागर विमानन के इंजीनियरों ने तकनीकी खराबी की जांच और इसे दुरूस्त करने का काम शुरू किया। इसके साथ ही यात्रियों को सूचित किया गया कि विमान के उड़ान भरने में विलंब होगा। करीब चार घंटों के बाद भी जब विमान की तकनीकी खराबी को ठीक नहीं किया जा सका तो यात्री बेचैन होने लगे तथा चालक दल के सदस्यों के साथ उनकी बहस शुरू हो गयी। इसके थोड़ी देर बाद विमान की उड़ान को रद्द कर दिया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतारकर शहर के एक निजी होटल में ले जाया गया। तकनीकी खराबी के ठीक होने पर विमान के आज शाम या देर रात सिंगापुर के लिए उड़ान भरने की संभ्गावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved