मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग तस्कर आजम शेख जुम्मन को बुधवार देर रात लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि आजम शेख जुम्मन हिमाचल प्रदेश से तकरीबन 10 किलोग्राम ड्रग लाकर मुंबई में सप्लाई किया करता था। एनसीबी आजम शेख जुम्मन व उसके एक अन्य साथी से पूछताछ कर रही है।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने बुधवार को अंधेरी के लोखंडवाला, मिल्लत नगर में छापेमारी कर ड्रग डीलर रीगल महाकाल को गिरफ्तार किया था। महाकाल की निशानदेही पर एनसीबी ने बुधवार शाम ड्रग तस्कर आजम शेख जुम्मन व उसके एक साथी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर लाया था। लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को एनसीबी ने तीन करोड़ रुपये की ड्रग और साढ़े 12 लाख रुपये नगद बरामद किया है। अबतक की पूछताछ में पता चला है कि आजम शेख हिमाचल प्रदेश से ड्रग लाकर जुम्मन ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को सप्लाई करता था। इसके बाद कैजान अहमद के जरिये ड्रग की खेप फिल्म जगत तक पहुंचती थी।
उल्लेखनीय है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने इस मामले की गहन जांच शुरू की। इस मामले में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती सहित 20 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती को जमानत मिल चुकी है। एनसीबी फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, फिल्म अभिनेता अर्जुन राजपाल से पूछताछ कर चुकी है। एनसीबी की पूछताछ अभी भी जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved