प्योंगयांग । उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन की बहन किम यो-जोंग ने अपने देश के कोरोना वायरस मुक्त होने के दावे पर सवाल उठाने को लेकर दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री पर निशाना साधा है । उन्होंने ऐसी टिप्पणियों पर दक्षिण कोरिया को नतीजे भुगतने की धमकी भी दे डाली कि पड़ोसी देश परिणामों की चिंता किए बिना लापहवाही भरे बयान दे रहा है।
बता दें कि दक्षिण कोरिया की विदेश मंत्री कांग क्यूंग-वहा ने हाल ही में कहा था कि यह मानना मुश्किल है कि उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है।
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया इस महामारी से निपटने के साझा प्रयास संबंधी हमारे प्रस्ताव के प्रति भी उदासीन रहा है। इस पर किम जोंग की बहन ने कहा, पड़ोसी देश को इन अनर्गल टिप्पणियों के नतीजे पता होने चाहिए। दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री दोनों देशों के खराब रिश्तों को और भी बदतर करना चाहती हैं।
किम यो-जोंग ने कहा कि ‘हम उनके शब्द कभी नहीं भूलेंगे और उन्हें भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।’ बता दें कि उत्तर कोरिया शुरू से दावा करता रहा है कि उसने कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण कर लिया है। इसके तहत उसने अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को बंद कर दिया है और संदिग्ध लक्षण वालों को अलग-थलग कर दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved