img-fluid

राजधानी दिल्ली में छाया घना कोहरा, अगले 24 घंटों में इन राज्‍यों में बारिश और बर्फबारी का आशंका

December 10, 2020

नई दिल्ली । भारत में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. अब मौसम विभाग ने धीरे-धीरे ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान ने अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान जताया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने के कारण आने वाले दिनों में ठंड बढ़ सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा रहने का अनुमान भी जताया है.

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. वहीं ये बर्फबारी आगे भी जारी रह सकती है. इसके अलावा जम्मू, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में 11 दिसंबर को बिजली कड़कने के साथ ओले पड़ सकते हैं. वहीं 12 दिसंबर को उत्तराखंड में और हरियाणा, चंडीगढ़ के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में 11-12 दिसंबर को बिजली कड़कने के साथ ओले पड़ने की आशंका है. इन राज्यों में 10-11 दिसंबर को घना कोहरा रहने का पूर्वानुमान है.

वहीं गुरुवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली में भी घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली में कोहरे के कारण आने वाले दिनों में तापमान गिरने का अनुमान जताया जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है. बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा.

उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहने का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम सूखा रहेगा और कुछ स्थानों पर कोहरा छाया रहेगा. वहीं शिमला के मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के उदयपुर में सात सेंटीमीटर, केलोंग में छह सेंटीमीटर और गोंदला में पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलोंग में बुधवार को तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा और यह राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा.

Share:

कानून वापसी पर अड़े किसानों को मनाने के लिए गृह मंत्री ने बैठक की, कृषि मंत्री तोमर और पीयूष गोयल हुए शामिल

Thu Dec 10 , 2020
नई दिल्ली: कृषि सुधार कानूनों लेकर दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है. कल किसानों ने केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके साथ ही किसानों ने आंदोलन और तेज करने की भी बात कही. किसानों ने साफ तौर पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved