बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून की सुबह ब्रांदा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर को गुजरे हुए छह महीने से ज्यादा समय हो चुका है। फैन्स उनकी मौत से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। अब उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande) उन्हें एक अवॉर्ड शो में श्रद्धांजलि देने वाली हैं।
अंकिता (Ankita lokhande) ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह सुशांत सिंह राजपूत के गाने पर परफॉर्म कर उन्हें श्रद्धांजलि देने वाली हैं। फैन्स उनकी इस बात से प्रभावित होकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं। अंकिता, सुशांत की फिल्म ‘एमएस घोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ के एक सॉन्ग पर परफॉर्म करने जा रही हैं, जिसकी रिहर्सल वह लगातार कर रही हैं।
View this post on Instagram
यह अवॉर्ड शो 27 दिसंबर को होने वाला है। एक फैन ने अंकिता के वीडियो पर कॉमेंट कर लिखा, “सुशी बहुत खुश होंगे स्वर्ग से इस परफॉर्मेंस को देखकर।” एक और यूजर लिखते हैं कि मैम आपके लिए नजरों में और भी इज्जत बढ़ गई है।
विदित हो कि अंकिता और सुशांत सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ के दौरान एक-दूसरे से मिले थे। दोनों छह साल तक रिलेशनशिप में रहें, लेकिन बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved