img-fluid

आरबी के सीईओ ने कहा, भारतीय बाजार में ‘जबर्दस्त’ क्षमता है

December 09, 2020


नयी दिल्ली । ब्रिटेन की एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आरबी पीएलसी (RB PLC) के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा है कि भारतीय बाजार (Indian market) में जबर्दस्त क्षमता है और यह भविष्य में कई नवोन्मेषणों का स्रोत बन सकता है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के राष्ट्रीय एफएमसीजी सम्मेलन के सत्र को बुधवार यहां संबोधित करते हुए नरसिम्हन ने कहा कि नवोन्मेषण से उपभोग वर्ग की क्षमता का दोहन हो सकता है। नरसिम्हन ने वर्चुअल तरीके से सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आशावान हूं कि भविष्य का काफी नवोन्मेषण भारत से आएगा। मेरी उस पर नजर है।’’

आरबी भारत में साफ-सफाई से जुड़े कई उत्पाद..डेटॉल, लाइजोल और हॉर्पिक की बिक्री करती हैं वहीं स्वास्थ्य खंड में कंपनी के लोकप्रिय ब्रांड डिस्प्रिन और स्ट्रेपसिल्स हैं। नरसिम्हन ने कहा कि महामारी के बाद की दुनिया में ग्राहकों के रुख में स्थायी बदलाव आएगा। इसके अलावा डिजिटल को लेकर जो रुझान बढ़ा है, वह कायम रहेगा।

Share:

जम्‍मू-कश्‍मीर में अल-बदर मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी ढेर

Thu Dec 10 , 2020
जम्मू। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 3 और आतंकियों को ढेर कर दिया है। इसके साथ ही इस साल कश्मीर में मरने वाले आतंकियों की संख्या बढ़ कर 233 हो गई है। मुठभेड़ में एक नागरिक भी जख्मी हो गया। जबकि एक अन्य घटना में आतंकियों ने हथगोला फेंका तो 6 नागरिक जख्मी हो गए। अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved