पुलवामा । पुलवामा के टिकन गांव में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। एक नागरिक भी घायल हुआ है। उसे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया है, वहीं सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर जिला पुलवामा में इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है। मारे गए तीनों आतंकी अल-बदर मुजाहिदीन आतंकी संगठन के थे। सुरक्षाबलों ने तीनों के शवों के साथ-साथ हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किए हैं।
सुरक्षाबलों को पुलवामा जिले के टिकन गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर सेना की 55 आरआर, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अंतत: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अल-बदर मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया। आगे की कार्रवाई जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved