नई दिल्ली। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण भारतीय क्रिकेट टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया।
आईसीसी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, “आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये न्यूनतम ओवर गति उल्लघंन की आचार संहिता के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं कर पाने की स्थिति में प्रत्येक ओवर से उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।”
विज्ञप्ति में कहा गया,” कप्तान विराट कोहली ने उल्लघंन और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार लिया है इसलिए अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर रॉड टकर और गेरार्ड एबोड,टीवी अंपायर पॉल विल्सन व चौथे अंपायर सैम नोगाजस्की ने यह उल्लंघन तय किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved