भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने निकट भविष्य में होने वाले दमोह उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह को दमोह उपचुनाव का प्रभारी बनाया है। जबकि संगठन में चर्चा थी कि पार्टी दमोह उपचुनाव के लिए पूर्व मंत्री जयंत मलैया को ही प्रभारी बनाएगी। भूपेन्द्र सिंह को दमोह का प्रभारी बनाए जाने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि अब जयंत मलैया की उपचुनाव में क्या भूमिका होगी। क्योंकि पार्टी न तो उन्हें उपचुनाव में टिकट देगी और न ही संगठन स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ने पहले मलैया को ही उपचुनाव का प्रभारी बनाने का निर्णय किया था, लेकिन हाल ही में दमोह में मलैया समर्थकों द्वारा पोस्टर लगाने के बाद यह निर्णय बदला गया। भूपेन्द्र सिंह को हाल ही में उपचुनाव में अहम जिम्मेदारी मिली थी, वे उस पर खरे उतरे। मार्च में प्रदेश में गहराए राजनीतिक संकट के समय भी भूपेन्द्र सिंह अहम भूमिका में थे। उनके संपर्क में कांग्रेस के विधायक थे, जो बाद में भाजपा में शामिल हुए। विधायकों को मप्र से बाहर ले जाने और लाने की जिम्मेदारी भी भूपेन्द्र के पास थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved