इंदौर। प्रदेश के जेल महानिदेशक की दौड़ में अभी से ही कई अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे वर्तमान जेल डीजी संजय चौधरी के बाद जेल प्रमुख कौन होगा इसके लिए कवायदें शुरू हो गई हैं।
जेल सूत्रों के अनुसार सीनियर अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा, अरविंद कुमार, राजीव टंडन तथा सुधीर शाही को अगले माह प्रमोशन दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जेल विभाग में दबंग अफसरों में जिन अधिकारियों की गिनती होती है उनमें विजय यादव, अशोक गोहरे को भी डीजी बनाया जा रहा है। डीजी की दौड़ में अब तक विजय यादव का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। यादव वर्तमान में एडीजी अभियोजन हैं। जेल विभाग के सूत्रों का कहना है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो यादव की ताजपोशी की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved