इंदौर। 35 साल से जो गुंडा अपराधों की दुनिया में लिप्त है, उस पर आज पुलिस ने कमरतोड़ वार करते हुए उसके घर को तोड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस अपराधी की कमर तोडऩे के लिए 15 दिन पहले ही खाका तैयार कर लिया था। 15 दिन पहले जैसे ही इसका बेटा एक मामले में पुलिस की गिरफ्त में आया, तभी से पुलिस ने गुंडों के घर तोडऩे की लिस्ट में इसका नाम डाल दिया था, जिसे आज मूर्त रूप दिया गया। यही नहीं, उसे जिलाबदर करने का इंतजाम भी पुलिस ने कर लिया है।
छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि याकूब पिता नूर अहमद के क्लाथ मार्केट के पास के घर को आज नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ढहाया। याकूब पुराना बदमाश है। वह 1985 से अपराधों की दुनिया में सक्रिय है। उस पर पहला मामला मारपीट का दर्ज हुआ था। इसके बाद तो एक के बाद एक 26 मामले दर्ज हुए। इनमें हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, वसूली, अड़ीबाजी, जुआ खिलवाना शामिल हैं, जिनमें 3 मामलों में अर्थदंड हुआ, जबकि 23 मामले ऐसे हैं जो कोर्ट में अभी भी विचारणीय हैं। याकूब की मुश्किलें अभी भी खत्म होने वाली नहीं हैं। उसका जिलाबदर का प्रतिवेदन भी पुलिस ने भेजा है, जो विचारणीय है। बताया जा रहा है कि याकूब के बेटे शाहरुख पर भी 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें जुआ, शराब, मारपीट के मामले शामिल हैं। 15 दिनों पहले ही शाहरुख को एक अन्य अपराधी की बेटी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जेल में है।
रहता था एरोड्रम में आपराधिक पृष्ठभूमि मल्हारगंज में…
दूसरे बदमाश नरेंद्र जाट की मल्हारगंज स्थित गुमटियां भी नगर निगम ने तोड़ी हैं। नरेंद्र जाट का आपराधिक रिकार्ड भी उसकी उम्र से आधा बताया जा रहा है। नरेंद्र ने एक चाय की गुमटी की आड़ में मल्हारगंज क्षेत्र में जुए-सट्टे का कारोबार खड़ा कर लिया। नरेंद्र वैसे तो रहने वाला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, लेकिन उसकी गुंडागर्दी और अवैध काम मल्हारगंज में होते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved