img-fluid

15 दिन पहले बेटे को जेल पहुंचाया, 35 साल से अपराध कर रहे गुंडे को टूटता घर दिखाया, अब जिलाबदर की तैयारी

December 09, 2020


इंदौर। 35 साल से जो गुंडा अपराधों की दुनिया में लिप्त है, उस पर आज पुलिस ने कमरतोड़ वार करते हुए उसके घर को तोड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस अपराधी की कमर तोडऩे के लिए 15 दिन पहले ही खाका तैयार कर लिया था। 15 दिन पहले जैसे ही इसका बेटा एक मामले में पुलिस की गिरफ्त में आया, तभी से पुलिस ने गुंडों के घर तोडऩे की लिस्ट में इसका नाम डाल दिया था, जिसे आज मूर्त रूप दिया गया। यही नहीं, उसे जिलाबदर करने का इंतजाम भी पुलिस ने कर लिया है।


छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि याकूब पिता नूर अहमद के क्लाथ मार्केट के पास के घर को आज नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ढहाया। याकूब पुराना बदमाश है। वह 1985 से अपराधों की दुनिया में सक्रिय है। उस पर पहला मामला मारपीट का दर्ज हुआ था। इसके बाद तो एक के बाद एक 26 मामले दर्ज हुए। इनमें हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, वसूली, अड़ीबाजी, जुआ खिलवाना शामिल हैं, जिनमें 3 मामलों में अर्थदंड हुआ, जबकि 23 मामले ऐसे हैं जो कोर्ट में अभी भी विचारणीय हैं। याकूब की मुश्किलें अभी भी खत्म होने वाली नहीं हैं। उसका जिलाबदर का प्रतिवेदन भी पुलिस ने भेजा है, जो विचारणीय है। बताया जा रहा है कि याकूब के बेटे शाहरुख पर भी 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें जुआ, शराब, मारपीट के मामले शामिल हैं। 15 दिनों पहले ही शाहरुख को एक अन्य अपराधी की बेटी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जेल में है।

रहता था एरोड्रम में आपराधिक पृष्ठभूमि मल्हारगंज में…
दूसरे बदमाश नरेंद्र जाट की मल्हारगंज स्थित गुमटियां भी नगर निगम ने तोड़ी हैं। नरेंद्र जाट का आपराधिक रिकार्ड भी उसकी उम्र से आधा बताया जा रहा है। नरेंद्र ने एक चाय की गुमटी की आड़ में मल्हारगंज क्षेत्र में जुए-सट्टे का कारोबार खड़ा कर लिया। नरेंद्र वैसे तो रहने वाला एरोड्रम थाना क्षेत्र का है, लेकिन उसकी गुंडागर्दी और अवैध काम मल्हारगंज में होते हैं।

Share:

नए जेल डीजी की दौड़ में 6 अधिकारी

Wed Dec 9 , 2020
इंदौर। प्रदेश के जेल महानिदेशक की दौड़ में अभी से ही कई अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। अगले माह सेवानिवृत्त हो रहे वर्तमान जेल डीजी संजय चौधरी के बाद जेल प्रमुख कौन होगा इसके लिए कवायदें शुरू हो गई हैं। जेल सूत्रों के अनुसार सीनियर अधिकारी राजेन्द्र मिश्रा, अरविंद कुमार, राजीव टंडन तथा सुधीर शाही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved