• img-fluid

    मोदी सरकार का ऐलान : COVID-19 वैक्सीन की इस मोबाइल ऐप के जरिए होगी डिलीवरी

  • December 09, 2020

    नई दिल्ली। मोदी सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। इस ऐप को CO-WIN नाम दिया गया है। सरकार द्वारा किए गए ऐलान के मुताबिक इस मोबाइल ऐप पर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

    इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वैक्सीन डेटा रिकॉर्डिग के लिए किया जाएगा। साथ ही सभी हेल्थकेयर वर्कर्स का डेटाबेस भी मौजूद रहेगा। मौजूदा वक्त में CO-WIN प्लेटफॉर्म पर सभी जरूरी डेटा को अपलोड कर दिया गया है, जो कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी के लिए जरूरी था।

    CO-Win ऐप में एडमिनिस्ट्रेटर, रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन के लिए एक अलग मॉड्यूल होगा। जहां यूजर की एक्नॉलेजमेंट और रिपोर्ट मौजूद रहेगी। जब एक बार लोग इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर देंगे, तो प्लेटफॉर्म पर बल्क में डेटा अपलोड कर पाएंगे, जिसे लोकल अथॉरिटी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा।

    CO-WIN मोबाइल ऐप स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध रहेगा और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही आम लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म के अलग-अलग मॉड्यूल कोविड-19 के वैक्सिनेशन के शुरुआती रजिस्ट्रेशन से लेकर वेरिफिकेशन तक के पूरे प्रासेस को पूरा करने के लिए जरूरी होंगे।

    Share:

    राजस्थान : 14 जिला परिषदों में भाजपा व पांच में कांग्रेस बना सकती है बोर्ड

    Wed Dec 9 , 2020
    जयपुर । राजस्थान के 21 जिलों में 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनावों को लेकर बुधवार सुबह तक आए 4111 परिणामों में भाजपा के 1858 उम्मीदवारों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा है, जबकि कांग्रेस के 1753 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। इन चुनावों में निर्दलीय 423 व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के (आरएलपी) 58, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved