फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) बीती 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध चुके है। दोनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को काफी इंजाय भी कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जब दोनों की शादी की बात चली थी तो रोहनप्रीत ने नेहा से शादी करने से इनकार कर दिया था।
हाल ही में कपिल शर्मा शो में नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बातें कीं और कई सारे अनसुने किस्से भी साझा किए। नेहा ने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। इसके बाद रोहन ने बताया कि नेहा एक गाना शूट कर रही थीं और उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था। गाने को नेहा ने ही लिखा था और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया था। उस समय रोहन ने नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी मांगी थी, लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप पर पहला मैसेज किया था। यही वो समय था, जब दोनों के प्यार की शुरुआत हुई।
दोनों की शादी की बात जब चली तो रोहन इस रिश्ते को लेकर काफी असमंजस में थे। नेहा ने बताया कि उन्होंने रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) से इस बारे में बात की कि वे किसी भी तरह की रिलेशनशिप में रहना नहीं चाहती, सीधे शादी करना चाहती हैं। लेकिन रोहनप्रीत बार-बार यही कह रहे थे कि वे अभी 25 साल के हैं। मगर एक दिन रोहन ने अपनी तरफ से नेहा को बोल ही दिया कि वे उनके बिना नहीं रह सकते। बस फिर क्या था, बज गई दोनों की शहनाई और दोनों जिंदगी के नए और खूबसूरत सफर पर चल निकले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved