नई दिल्ली। अहमदाबाद के युवा इंजीनियर छात्र ने GSTN वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिये जीता एक लाख रुपये का ईनाम जीता है। इस छात्र का नाम इंजीनियर विराज आर. रावल इस छात्र ने आपके शौक को पूरा करते हुए ये इनाम जीता है। जीएसटी के अंतर्गत कारोबार के जिस्ट्रेशन के फायदे विषय पर एक वीडियो बनाना था। इसके लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया था। जीएसटी नेटवर्क ने यह प्रतियोगिता जीएसटी वस्तु एवं सेवा कर के फायदों को जन-भागीदारी के जरिये लोगों तक रचनात्मक रूप से पहुंचाने के लिए आयोजित की थी।
223 लोगों ने लिया था हिस्सा : जीएसटी प्रणाली के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाले संगठन जीएसटी नेटवर्क ने बीते सितंबर महीने में इस GST-n-You कांटेस्ट का आयोजन किया था। इसमें 15 अक्टूबर 2020 तक कुल 223 प्रविष्टियां प्राप्त मिलीं। इन प्रतिस्पर्धी के वीडियों को विभिन्न कसौटियों पर कसा गया। उसके बाद ईनाम की घोषणा की गई।
16 प्रतियोगियों को मिला ईनाम : जीएसटीएन से मिली जानकारी के अनुसार इन प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया गया। उसके बाद तीन श्रेणियों में 16 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया। प्रथम पुरस्कार के लिए एक, द्वितीय पुरस्कार के लिए चार और तृतीय पुरस्कार के लिए 11 विजेता। प्रथम पुरस्कार विजेता के लिए जहां एक लाख रुपये के ईनाम की व्यवस्था थी तो द्वितीय पुरस्कार में 50 हजार रुपये। तृतीय पुरस्कार पाने वालों को 10 हजार रुपये। इसी प्रतिस्पर्धा में विराज रावल ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया और उन्हें एक लाख रुपये का ईनाम मिला।
4 लोगों को मिला 50 हजार रुपये का ईनाम : इस प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार के लिए चार प्रतिभागियों को चुना गया। इनमें से हर व्यक्ति को 50,000 रुपये का नगद ईनाम मिला। इस श्रेणी में तिरूवनंतपुरम के अरुण विजयन, ने जीएसटी से करदाताओं और ग्राहकों को लाभ विषय पर विडियो बना कर पुरस्कार जीता।
नवी मुंबई के गौतम मोहंती ने ई-इनवॉयस और एसएमएस आधारित ई-वे बिल जेनेरेशन के लाभ विषय पर क्रिएटिव ग्राफिक बना कर पुरस्कार जीता। कानपुर के शुभम जायसवाल ने जीएसटी से करदाताओं को लाभ विषय पर विडियो बना कर ईनाम हासिल किया। गुजरात के ही कच्छ की हेन्सी शाह ने रिफंड और इवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर के बेसिक कंसेप्ट विषय पर विडियो बना कर पुरस्कार जीता।
11 लोगों को मिला तृतीय पुरस्कार : इस प्रतिस्पर्धा में 11 अन्य प्रतिभागियों को तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन्हें दस-दस हजार रुपये का ईनाम मिला। इन 16 कैश प्राइज विजेताओं के अलावा, 14 अन्य प्रतिभागियों को उनकी रचनात्मकता और मौलिकता के लिए प्रशस्ति-पत्र के लिए चुना गया है। इन्हें जीएसटीएन की तरफ एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
विजेता को पुरस्कार की राशि बैंक अकाउंट में मिलेगी : जीएसटीएन का कहना है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए जीएसटीएन ने पुरस्कार वितरण के लिए किसी समारोह का आयोजन न करने का निर्णय लिया है। विजेताओं को उनकी धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी और सर्टिफिकेट स्पीड पोस्ट से उनके पते पर भेजे जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved