मुंबई। पुणे में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे एक शख्स ने अपनी बहू को मारने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट किलर ने उसे ही मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान विनायक भीकाजी के रूप में हुई। उसका शव खेड़ तहसील के सिद्धगांव में एक खेत के पास मिला। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और 9 जिंदा कारतूस मिले हैं।
इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि सिद्धगांव में रहने वाले विनायक भीकाजी के बेटे अजित पादंमन ने पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी कर ली। इसके बारे ने जब परिवार के लोगों को पता चला तो रिश्ते बिगड़ने लगे। विनायक को लगता था कि दूसरी पत्नी की वजह से अजित उनसे दूर हो रहा है। इसके बाद विनायक ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को 1.34 लाख रुपये में अपनी बहू की सुपारी दी।
कॉन्ट्रैक्ट किलर बबन राठौर ज मोहम्मद शहजाद इस्लाम उर्फ छोटू, मोहम्मद वसीम जब्बर अजित और उसकी पत्नी को नहीं ढूंढ पाए। इस चक्कर में करीब एक महीने बीत गए। विनायक अपनी दुसरी बहू को जल्द से जल्द रास्ते से हटाना चाहता था। उसने किलर्स पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और उन्हें धमकी भी देने लगा। विनायक उनसे अपने पैसे भी मांग रहा था। रोज- रोज की इन धमकियों से परेशान होकर किलर्स ने शनिवार को विनायक को एक जगह पर बुलाकर उसकी हत्या के दी। मारने के बाद आरोपियों ने उसके शव को खेत में फेंक दिया और वहां से वे फरार हो गए।
विनायक की लाश मिलने पर पुलिस ने उसके फोन की जांच की। फोन की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि मरने से पहले वह कुछ हिस्ट्रीशीटर के संपर्क में था। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए उन आरोपियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। पुलिस के कड़ाई से पूछताछ करने के बार हत्यारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। अभी इस मामले में मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved