img-fluid

सरकार पर दिखा भारत बंद का असर, अमित शाह करेंगे किसान संगठनों के साथ बैठक

December 08, 2020

नई दिल्ली। नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। केंद्र सरकार ने अभी तक किसानों की मांग नहीं मानी है। जिसके कारण आज किसानो को संगठनों द्वारा ‘भारत बंद’ बुलाया गया है। लेकिन खबर आ रही है कि आज शाम 7 बजे गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक है। हम सिंघु बॉर्डर जा रहे हैं और फिर वहां से गृह मंत्री की बैठक में जाएंगे। इस बात की पुष्टि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने की है।

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बंद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों के समर्थन में 24 विपक्षी दल समर्थन में उतरे हैं। इनमें ट्रेड यूनियन भी शामिल हैं। भारत बंद के मद्देनजर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी भी जारी की है।
सभी राज्यों को केंद्र की तरफ से कड़ी सुरक्षा के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। किसान संघ ने मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक हड़ताल का ऐलान कर दिया है। 9 दिसंबर दिन बुधवार को सरकार और किसानों के बीच फिर बातचीत होनी है। कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज किसान यूनियनों ने देशभर में भारत बंद का आवाह्न किया है और कल यानी 9 दिसंबर को केंद्र सरकार और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता होगी।

Share:

नवम्बर में 4.17 प्रतिशत बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री

Tue Dec 8 , 2020
नई दिल्ली। वाहन डीलरों के संगठन, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि त्योहारी सीजन की मांग से नवम्बर 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,91,001 इकाई रही। नवम्बर में दिवाली-धनतेरस त्योहारों की वजह से वाहनों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved