img-fluid

यंग क्लब ने बारातियों को पहनाए फ्री मास्क

December 08, 2020

  • 2000 एन 95 मास्क फ्री वितरित किए गए

संतनगर। 50 लोगों की एक बारात गाजे-बाजे के साथ जा रही थी सभी ने सुंदर कपड़े, सुंदर गहने पहने हुए थे पर किसी ने भी मास्क नहीं पहना था। ऐसे में लालघाटी यंग क्लब की टीम के द्वारा हर बाराती को ना केवल मास्क दिए गए बल्कि पहनाए भी गए और सभी बारातियों ने उसी समय सहर्ष मास्क पहने भी पहना। यह नजारा सोमवार को लालघाटी चौराहे पर देखने को मिला जहां संक्रमण रोकने की पहल के लिए अभी मास्क ही वैक्सीन है अभियान चल रहा था और उसी समय सामने से एक बारात निकली बिना मास्क पहने लोग जा रहे थे तब सभी को मास्क पहनाया गया।
ज्ञात है कि इन दिनों राजधानी में कोरोनावायरस फैल रहा है। प्रतिदिन औसतन 300 का आंकड़ा पार हो रहा है। दूसरी ओर बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। इस कारण भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में लालघाटी यंग क्लब के युवा आगे आकर पहल कर रहे हैं। उक्त जानकारी क्लब के अध्यक्ष आनंद सबधानी ने देते हुए बताया कि मास्क वितरण अभियान में दीपेश यादव, प्रवीण कुमार, नितिन जैन, कमल प्रेमचंद, विजय पांडेय, भगवानदेव, नरेश ज्ञानचंदानी, अंनु यादव, कर्नल पुरोहित, ऐडवोकेट जगदीश, दिनेश मेघानी, सुधीर कुमार, महेश बजाज, महेश गुरबानी, प्रकाश कुमार, डॉ रमेश माधव, मनोज वर्मा, आकाश मीणा, मनोज गौतम, राजेश हिंगोरानी, हरीश रामचंदानी, धीरज गोस्वामी एवं सुधीर गुवालानी आदि उपस्थित रहे।

Share:

नशा करने के लिए दोनों नाबालिग करते थे वाहन चोरी

Tue Dec 8 , 2020
10 चोरी की एक्टिवा वाहन जप्त संत नगर। बैरागढ़ थाना पुलिस ने 2 सदस्य वाहन चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तथा उनकी निशानदेही पर 10 चोरी की एक्टिवा वाहन जप्त किए हैं। उक्त जानकारी एसडीओपी अंतिमा समाधिया ने देते हुए बताया कि एक बात और दिसंबर को बैरागढ़ क्षेत्र से दो एक्टिवा वाहन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved